जी हाँ, WHO ने आख़िर इस बात के बारे में चेतावनी दी है कि कोरोना का वायरस हवा मे भी रुका हुआ रह सकता है।

कल हुयी प्रेस वार्ता में WHO के अधिकारियों ने इस बात के संकेत दिये कि कोरोना का वायरस न केवल एक इंसान से दूसरे इंसान को संक्रमित करता है बल्कि देर तक हवा मे भी मौजूद रह सकता हैं। यानि कि जहाँ से आप गुजर रहे है और अगर वहाँ से पहले कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति गुजरा था तो इस बात कि पूरी संभावना है कि आप भी इसकी चपेट में आ सकते हैं।
इसलिए जब भी बाहर निकले, मास्क ज़रूर पहने और ज़रूरी हो तभी बाहर निकले। इस बात को लेकर नीति आयोग द्वारा जारी किया गया संदेश ज़रूर पढ़े।
