https://platform.twitter.com/widgets.jsलठैत दादी की जय हो, कई के पसीने छुड़ा देगी 😀🙏🏻 pic.twitter.com/UpeLpPkirY
— Dadi Chandro Tomar (@realshooterdadi) July 24, 2020
अभिनेता सोनू ने लिखा कि अगर कोई उन्हें इस दादी की डिटेल्स दे दे तो वो उसके साथ मिलकर एक मार्शल आर्ट स्कूल खोलना चाहते है।
https://platform.twitter.com/widgets.jsCan I get her details please. Wanna open a small training school with her where she can train women of our country some self defence techniques . https://t.co/Z8IJp1XaEV
— sonu sood (@SonuSood) July 24, 2020

बाद में लोगो ने इनका पता लगा लिया। ये 85 वर्षीय महिला का नाम शांता बालू पवार है और ये पुणे के हड़पसर की रहने वाली है। और इन्होने बहुत से फिल्म स्टार के साथ भी काम किया है। साथ ही लोगो ने उनके बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर भी पोस्ट कर दिए जिससे इनकी मदद की जा सके।
Recipient Name – Shanta Balu Pawar
Bank Name : Bank of Maharashtra
Acc no : 60163754342
IFSC Code : MAHB0000081
Branch : Hadapsar Pune
दरअसल ये वीडियो ऐश्वर्या काले नामक यूजर ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था जो अचानक ही वायरल हो गया और अब इस बात की उम्मीद की जा रही है कि शांता बालू पवार कि शायद मदद हो सकेगी।
अगर आपके पास भी है इस तरह कि कोई मोटिवेशनल और इंस्पायरिंग कहानी तो हमें जरूर शेयर करे।
One thought on “लाठी चलाती दादी का वीडियो हुआ वायरल तो सोनू सूद ने कर डाली ये पेशकश।”