मशहूर शायर राहत इंदौरी नहीं रहे। आज शाम इंदौर के अरबिंदो अस्पताल मे भर्ती थे जहाँ उन्हें एक के बाद तीन हार्ट अटैक आये और डॉक्टर उन्हें बचा नही पाये।
आपको बता दे कि राहत साहब कोरोना पॉजिटिव भी थे । मंडावा कनेक्ट अपनी दिल से श्रधांजलि अर्पित करता है ।

मैं आख़िर कौन सा मौसम तुम्हारे नाम कर देता,
यहाँ हर एक मौसम को गुज़र जाने की जल्दी थी
– राहत इंदौरी साहब
राहत इंदौरी साहब आप हमेशा दिलों में ज़िंदा रहेंगे ।