राजस्थान चुनाव आयोग ने माह जनवरी और मार्च २०२० में ७४६३ पंचायत समितियों में सरपंच और पंच के चुनाव सम्पादित करवाए थे और बाद में कोरोना महामारी के कारण चुनाव स्थगित कर दिए थे। अब जब कोरोना का प्रभाव कुछ काम हो रहा है तो फिर से बची हुयी पंचायत समितियों में चुनाव करवाने की तैयारियों के मद्देनजर विस्तृत गाइडलाइन जारी की गयी है। इस गाइड लाइन में चुनाव के विभिन्न चरणों के दौरान अपनायी जाने वाली प्रिक्रिया की नियमावली बनाकर उसके तहत बचे हुए चुनाव सम्पन करवाने का आह्वान किया गया है। हालाँकि अभी चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गयी है किन्तु इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि चुनाव आयोग विभिन्न जिलों से तैयारियों कि समीक्षा के पश्चात्त तिथियों का एलान करेगा।

अभी हाल ही में जारी किये गए एक प्रपत्र के अनुसार ३८५० पंचायतो के चुनाव करवाने बाकि है जिसके बारे में चुनाव आयोग तेजी से काम कर रहा है। विस्तृत पत्र के लिए यहाँ क्लिक करे।

कोरोना के चलते इस बार निर्वाचन आयोग अतिरिक्त सतर्कता बरतने के उपाय कर रहा है जिस से आम जान को इस महामारी से बचाया जा सके। इसके लिए भी एक विस्तृत गाइड लाइन तैयार की गयी है और समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को इसकी अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा गया है। इस गाइड लाइन हेतु यहाँ क्लिक करे।
सौ बात कि एक बात
अब जब एक बार फिर से चुनाव कि सुगबुगाहट शुरू हो गयी है तो जाहिर है कि भावी सरपंचो और पंचो के मन में लड्डू फूटने शुरू हो जायेंगे। और उनके चेले चपाटो के भी घुघरे बंध जायेंगे, ऐसे में गांव की जनता को फिर से जागरूक होके इस बात का निर्णय करना होगा कि जिसे वो अपना वोट देने का मानस बना रहा है क्या वो पुरे पांच साल में गांव का विकास करने के लायक भी है या नहीं!
एक खास बात, अगर कोई कैंडिडेट आपको शराब या पैसे के बदले वोट मांगता है तो सतर्क हो जाइएगा, क्योंकि वो अगर सरपंच बन गया तो सबसे पहले अपने शराब के पैसे वसूल करेगा ना कि गांव का विकास करेगा।
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आयी तो इसे लाइक, शेयर करना ना भूलियेगा। अगर आपको कोई सुझाव देना है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखियेगा।
Story: Surendra Singh Tetara
Photo Credit: Google
हमे आपका सहयोग चाहिए। Please support us by donating. The link is given below:
Make a one-time donation
Make a monthly donation
Make a yearly donation
Choose an amount
Or enter a custom amount
Your contribution is appreciated. This will help us to develop our infrastructure to serve you better.
Your contribution is appreciated.
Your contribution is appreciated.
DonateDonate monthlyDonate yearly