मंडावा कनेक्ट होली के पावन पर्व पर आप सभी समाज बंधुओ को अपनी स्नेहिल शुभकामनाये प्रेषित करता है।
आशा है की इस होली पर आप सभी नए सद्भाव और स्नेह के साथ इस पर्व को मना रहे होंगे। यह पर्व बीते साल में हुयी आपसी कड़वाहट को भूलकर अपनों को गले लगाने का भी है इसलिए अगर आपसे अगर जाने अनजाने में कोई गलती हुयी हो या फिर किसी का दिल दुखाया हो तो आज के दिन माफ़ी मांग कर गीली शिकवे दूर कर लीजिये|
कोरोना के कारण हमारे त्योहारी उत्सव में थोड़ा सा भंग जरूर पड़ा है लेकिन यद् रखिये, अगर हम स्वस्थ रहेंगे तो इसी त्यौहार को दुगने उत्साह के साथ मनाएंगे इसलिए सावधान रहे, सतर्क रहे। सरकार द्वारा जारी किये गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करे।
जय मंडावा जय राजस्थान

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे।